◆ चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा परिजनो ने किया सड़क जाम
बसखरी अंबेडकर नगर। स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। निजी चिकित्सालय में प्रसव करने के लिए आई महिला एवं नवजात शिशु की मौत हो गई। दोनों की मौत से आक्रोशित परिजन एवं मौके पर पहुंचे सैकड़ो ग्रामीणों ने निजी अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्स के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

वहीं इसी बीच अस्पताल में तैनात चिकित्सक, स्टाफ नर्स व सारे स्टाफ मौका पाकर नदारत हो गए। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने जाम हटवाने के लिए लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थीं । स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों के थाना अध्यक्षों के साथ उप जिलाधिकारी टांडा एवं क्षेत्राधिकार ने पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए किसी तरीके से जाम को हटाने में सफलता पाई। मामला बसखारी थाना क्षेत्र के अकबरपुर बसखारी रोड पर स्थित आयुष मल्टीप्ल हॉस्पिटल बसखारी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जहां पर शनिवार को छांगुर पुर मिश्रौलिया निवासिनी रीना देवी उम्र लगभग 24 वर्ष पत्नी राजन को प्रसव पीड़ा के चलते भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन से प्रसव करने की बात कर चिकित्सकों ने प्रसव पीड़िता के परिजनों से ऑपरेशन के नाम पर 60000 रुपए जमा करवाकर रविवार को ऑपरेशन कर प्रसव कराया।
