अंबेडकर नगर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के आह्वान पर सोमवार को दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। जिला अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने कहा कि पंचायत सहायक सचिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, शौचालय केयरटेकरों का मानदेय प्रधानों के द्वारा होना चाहिए लेकिन शासन व प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। कहा कि पशु स्थलों की संपूर्ण जिम्मेदारी से ग्राम प्रधानों को मुक्त किया जाए, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा ने कहा कि ग्रामप्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी करने में प्राथमिकता दी जाए , कहा कि रामनगर व बसखारी में कार्यरत सचिव दिनेश कुमार व अनोद कुमार पर हुई निलंबन की कार्रवाई को तत्काल निरस्त किया तथा प्रशासन द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न तत्काल बंद किया जाए। इस दौरान दो दर्जन से अधिक से ग्राम प्रधान मौजूद रहे बाद में नवागत डीएम अनुपम शुक्ल को ज्ञापन सौंपा।