जलालपुर अम्बेडकर नगर। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ विहिप व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रोषपूर्ण मार्च निकाल कर आतंकवाद का पुतला फूका और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । बड़ी संख्या में लोगों ने छाछू मोहल्ला स्थित पलटू दास मंदिर से शांति पाठ के बाद यादव चौराहा होते हुए पोस्ट ऑफिस तक नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला और आतंकवाद का पुतला फूंका। उस दौरान लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रहार किया। सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोस्ट ऑफिस पर पहुंच कर जम्मू काश्मीर के पहलगाम मे दिवंगत शहीदों के आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि दी। मौके पर श्री यादव ने कहा की पहलगाम में पाकिस्तान की शह पर टेरर अटैक हुआ है। इसलिए पाकिस्तान को सबक सीखाना बहुत जरूरी है। पूर्व संगठन मंत्री केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने देश के रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री से आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की। कहा कि यह हमला केवल पर्यटकों पर नहीं बल्कि देश की संप्रभुता पर प्रहार है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को और तेज करना होगा और आतंकियों को कड़ी सजा देने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है। मौके पर संजीव मिश्रा चंद्रिका प्रसाद संदीप अग्रहरि आशुतोष उपाध्याय उर्फ रिंकू रामकिशोर राजभर केशव प्रसाद श्रीवास्तव मानिकचंद सोनी सुरेश गुप्ता अशोक उपाध्याय हृदय मणि मिश्र कृष्ण गोपाल कसौधन आलोक बाजोरिया दिलीप यादव विक्की गौतम, प्रीतेश शर्मा, मिसम रजा आनंद मिश्र अरुण मिश्र दीपू सोनी हृदय शंकर मिश्र जितेंद्र शिल्पी डेबिट गोरे आसाराम मौर्य सती राम विश्वकर्मा संतोष गुप्ता सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।