जलालपुर अम्बेडकर नगर। विदेश भेजने के नाम पर युवक से एक लाख रुपये से अधिक ठगी करने की शिकायत पीड़ित पिता ने जलालपुर पुलिस से किया है। शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पड़ोसी जनपद आजमगढ के अमगिलिया थाना अहिरौला निवासी अब्दुल सलीम ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उस के पुत्र मो.एहसान को विदेश भेजने के नाम पर मुंसफ पुत्र महमूद निवासी अशरफपुर भुवा थाना जलालपुर ने दो बार में एक लाख 18 हजार रुपया लेलिया। और धोखा देते हुए उस के पुत्र को फसा दिया।अब जब पीड़ित अपना पैसा मांग रहा है तो विपक्षी गाली देरहा है और पैसे वापस नहीं कर रहा है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लेन देन का मामला दो जनपदों से जुड़ा है। जांच कर करवाई की जायेगी।