जलालपुर अम्बेडकर नगर। विकास खंड जलालपुर के अजईपुर गांव में ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण हटाने गयी राजस्व टीम की मौजूदगी में भूमि पर रखी छप्पर में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गयी जिससे अफरा तफरी फैल गयी। आनन फानन में मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया सूचना पर एम्बुलेंस समेत कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। अफरा तफरी के माहौल में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया। अजईपुर गांव में नवीन परती की भूमि पर गांव निवासी राम मिलन की तरफ से छप्परनुमा गोशाला बना कर अतिक्रमण किया गया था। शिकायत पर शुक्रवार को दोपहर बाद एसडीएम जलालपुर पवन जायसवाल,तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव समेत राजस्व टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की तैयारी ही कर रही थी। इसी बीच प्रशासन की मौजूदगी में अचानक सम्बन्धित भूमि पर रखी गयी छप्पर में आग लग गयी। और यह धुंधू कर जलने लगी। आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गयी। मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद राजस्व टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाया। मौके पर एसडीएम तहसीलदार के अलावा कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह,एसओ जैतपुर वंदना अग्रहरि समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।