Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या समाजवादी छात्र सभा की बैठक में बनायी गयी महापौर चुनाव में विजय...

समाजवादी छात्र सभा की बैठक में बनायी गयी महापौर चुनाव में विजय की रणनीति

0

अयोध्या। सपा महानगर कार्यालय पर समाजवादी छात्र सभा की एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन छात्र सभा के निवर्तमान अध्यक्ष शिवांशु तिवारी ने किया। बैठक में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू पूर्व मंत्री जय शंकर पांडे, छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारी, सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशी पार्टी के वरिष्ठ नेता महानगर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि सभी छात्र सभा के नेता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सभी वार्डों में मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू व पार्षद प्रत्याशी के लिए वोट मांगने का कार्य करे। उन्होंने कहा इस सरकार में किसान और नौजवान परेशान है। महंगाई अपनी चरम सीमा पर है। प्रदेश सरकार केवल झूठ और छल की राजनीति कर रही है। पूरे नगर निगम क्षेत्र में व्यापारियों के दुकान के टूट जाने से व्यापारी भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके है। ऐसी स्थिति मे नगर निगम की जनता सपा के मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू को जिताने का मन बना लिया है।

मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू ने कहा कि हमको जिस तरह से पूरे नगर निगम क्षेत्र में जनता का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है मैं सदैव इसमें खरा उतरने का काम करूंगा महानगर प्रवक्ता एडवोकेट राकेश यादव ने बताया सभी नेताओं ने एकमत होकर मेयर प्रत्याशी एवं सभी वार्डों के प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया इस मौके पर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्री चंद्र यादव वरिष्ठ नेता छेदी सिंह , पूर्व अध्यक्ष युवजन सभा अनूप सिंह, दान बहादुर सिंह,बंसीलाल यादव, संजय यादव, जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर यादव,राजेश वर्मा, आकाश यादव, आभास कृष्ण यादव, राजू यादव, विनय मौर्य मोनू, दीपक शुक्ला, नवनीत सिंह मोहित यादव,साहिल सय्यद, रितेश यादव, राहुल यादव, अनमोल पाल, समर्थ मिश्र, शिवा बर्मा, आकर्षित मौर्या, आयुष श्रीवास्तव, अनुभव यादव, आनंद यादव, अजय तिवारी, सर्वजीत यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version