◆ उपमुख्यमंत्री ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को किया सम्बोधित
◆ गिनाई सरकार की उपलब्धियां
अयोध्या। मणिरामदास छावनी जुड़े भवन के हाल में आयोजित प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन के दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी की तत्कालीन सरकार पर जोरदार हमला बोला उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान सपाईयों का नारा था कि खाली प्लाट हमारा है। माफिया उस काल में गाड़ियों के काफिले के साथ दस दस बंदूके लेकर चलते थे। सपा ने अपने शासन काल में प्रदेश को दंगे की आग में झोकने का कार्य किया था। उस समय एक हजार से अधिक दंगे हुए। आज अपराधी तख्ती लगाकर घूम रहे है कि हमको गिरफ्तार कर लो, हम गुण्डागर्दी नहीं करेंगे।
