अयोध्या। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में अवध विवि में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे चरण में शुक्रवार को 11 महाविद्यालयों एवं आवासीय परिसर के मध्य विभिन्न प्रतियोगिता कराई गई। जिनके बीच भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता, एक पात्रीय नाट्य प्रतियोगिता, कविता लेखन, निबंध लेखन, देश भक्ति गीत प्रतियोगिता कराई गई। भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता सरदार पटेल एकात्मकता केन्द्र में सम्पन्न हुई जिसके निर्णायक प्रो. फर्रूख जमाल, डॉ. शाम्भवी शुक्ला, डॉ. स्वाति सिंह रही। वहीं एक पात्रीय नाट्य प्रतियोगिता प्रौढ एवं सतत शिक्षा विभाग कराई गई। इस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. सुरेन्द्र मिश्र, डॉ. प्रदीप, विनीता पटेल रही। दूसरी ओर लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल 148 वीं जयंती पर कविता लेखन प्रतियोगिता हिन्दी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग में कराई गई। इसमें निर्णायक की भूमिका डॉ. अनिल कुमार, डॉ. प्रत्याशा मिश्रा द्वारा निभाई गई। निबंध लेखन प्रतियोगिता क्षेत्रीय भाषा में हुई। इसके निर्णायक प्रो. अनूप कुमार, डॉ. अनुराग सिंह, डॉ. सुमनलाल रही। वहीं संगीत एवं अभिनय कला विभाग में देश भक्ति गीत प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. सुरेन्द्र मिश्र, डॉ. अभिषेक कुमार, रचना श्रीवास्तव रही। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी प्रो. गंगाराम मिश्र ने बताया कि आज विभिन्न महाविद्यालयों व आवासीय परिसर के विजेताओं के बीच द्वितीय चरण के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया है। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. अंकित मिश्रा, डॉ. शैलेन वर्मा, डॉ. शिवांश कुमार, शालिनी पाण्डेय, रत्नेश यादव, श्रीमती कविता पाठक का विशेष सहयोग रहा।