Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर दो बाइकों की सीधी टक्कर में सफाई कर्मी सहित दो की मौत

दो बाइकों की सीधी टक्कर में सफाई कर्मी सहित दो की मौत

0

आलापुर,अंबेडकर नगर। दो मोटर साइकिलों के बीच हुई सीधी टक्कर में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार नगरपंचायत जहांगीरगंज के सफाई कर्मचारी सुजीत निवासी ग्राम बिशुनपुर बनकटा थाना राजेसुल्तानपुर की जहांगीरगंज मार्केट में सामने से आ रही मोटरसाइकिल से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमे जलालपुर थाना क्षेत्र निवासी अभय गुप्ता की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि सुजीत कुमार को इलाज के लिए जहांगीरगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया । हालत गम्भीर देख सीएचसी जहांगीरगंज के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी, नगर पंचायत जहांगीरगंज के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ सभासद बालगोविंद तिवारी,सभासद नरेन्द्रदेव मिश्र”निनकू”,सभासद अबू साद,सभासद शशिकांत दुबे,सभासद शहर आलम, सभासद मतलूब अहमद, सभासद राजेश यादव,सभासद संतोष गुप्ता,सभासद प्रतिनिधि मो जामी,सभासद संदीप कुमार, सभासद हबीबुर्रहमान,सभासद भोला विश्वकर्मा, सभासद सोनू कन्नौजिया,सभासद खदेरू यादव ने गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतक आश्रितों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version