जलालपुर अंबेडकर नगर। एक तरफ सरकार जहां स्वास्थ्य, शिक्षा आदि को लेकर गंभीर है, वही जलालपुर ब्लॉक क्षेत्र में आधे दर्जन स्वास्थ्य उपकेंद्र विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं तथा कई उप केन्द्रो का आज तक ताला ही नहीं खुल सका है, जिससे ग्रामीणों को समुचित इलाज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । बताते कि चले कि जलालपुर तहसील क्षेत्र में दर्जनों स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाए गए हैं ताकि लोगों को आसानी से चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो सके, परंतु कही इन स्वास्थ्य उप केन्द्रो पर नर्स है तो समुचित संसाधन नहीं है तथा कही कही सालों से लाखों रुपए की लागत से बने उप केंद्र का ताला ही नही खुला आज भी ताला लटक रहा है जिसका कोई सुधि लेने वाला नहीं है। ऐसा ही हाल जलालपुर ब्लॉक क्षेत्र के गुवावा जमालपुर व खालिसपुर में देखने को मिला जहां लाखों रुपए की लागत से साल भर पूर्व स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाया गया परंतु यहां आज तक इन उपकेन्द्रो का ताला नहीं खुल सका है । वही एक स्वास्थ्य उपकेंन्द्र चितौना कला में है जो एक दशक पूर्व बनाया गया था और जर्जर हालत में पहुंच चुका है लेकिन आज तक उसका भी ताला नहीं खुला इस तरीके से इन उप स्वास्थ्य केन्द्रो में समस्याओं का अंबार है जिससे लोगों को समुचित इलाज इन अप केन्द्रो पर नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में जब अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गुवावा जमालपुर और खालिसपुर हैंडोवर हुआ है कि नहीं विभाग को यह देखना बाकी है । उन्होंने बताया कि अभी तक ऐसे सात सेंटर है जिस पर कहीं न कहीं कुछ समस्याएं हैं जिनको जल्द ही हल करने का प्रयास किया जा रहा है।