Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या दो दिन पहले लापता हुई थी युवती, शनिवार को मिला नग्न शव

दो दिन पहले लापता हुई थी युवती, शनिवार को मिला नग्न शव

0

◆ 31 को सूचना मिलने के बाद भी नहीं खोज पाई थी पुलिस, ग्रामीणो ने पुलिस की कार्यशैली पर लगाया प्रश्नचिन्ह


◆ युवती की दोनो आंखे फूटी व चेहरे तथा सिर पर था घाव, घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश


अयोध्या। तीस जनवरी से लापता युवती का नग्न शव कोतवाली अयोध्या क्षेत्र स्थित नहर के माईनर के पास मिला है। जिसकी दोनो आंखे फूटी थी व चेहरे, सिर पर घाव थे। युवती की हत्या की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। 31 जनवरी को परिजनों ने पुलिस को उसके गायब होने की सूचना दिया था। लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों के साथ राजनैतिक दलों ने मामले को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद युवती के साथ हुई घटना के बारें में जानकारी मिलेगी।
कोतवाली अयोध्या क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्ष की युवती 30 जनवरी को लापता हो गई थी। परिजनों ने 31 जनवरी को कोतवाली अयोध्या में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजन उसे खोज रहे थे। एक फरवरी की सुबह युवती के जीजा ने गांव के सूखी नहर में उसका शव देखा। परिजनों के अनुसार उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। दोनो आंखे फूटी थी। शरीर पर जगह-जगह जख्म दिख रहे थे। हाथ-पांव रस्सी से बंधे हुए थे। उसका एक पैर भी टूटा था। परिजनों का आरोप है कि युवती के गायब होने की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने उसे खोजने का प्रयास नहीं किया। यही नहीं खोजने का अनुरोध करने पर स्थानीय पुलिस ने परिजनों को खुद युवती को खोजने के लिए कहा। परिजनों का कहना है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए।
युवती की छोटी बहन ने बताया कि वह चार बहनों में तीसरे नम्बर पर थी। घर से कथा सुनने की बात कहकर निकली थी। परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार स्कूल के पास स्थित एक शौचालय में खून मिला। बाहर खून से सना हुआ कपड़ा मिला। यहां पर शराब की बोतल भी मिली। गेंहू के खेत में खून के छींटे भी मिली। लेकिन उसका शव नहीं मिला था। शव शनिवार की सुबह मिला। ग्रामीणों के मुताबिक हत्यारोपी गांव के बाहर गेहूं के खेत से भागे हैं। वहां पैरों के निशान मिले हैं। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा कि युवती के साथ रेप हुआ है या नहीं। मामले में केस दर्ज किया जा रहा है। टीमें बनाकर गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version