◆ रविवार को मिल्कीपुर के माधव सर्वोदय इंटर कालेज रामगंज में सीएम जनसभा को करेंगे सम्बोधित
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दो फरवरी को प्रात 10 बजे माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज मिल्कीपुर में होने वाली जनसभा की तैयारियों में भाजपा जुट गई है। शनिवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, मयंकेश्वर शरण सिंह, गिरीश चन्द्र यादव, दयाशंकर मिश्र दयालु, सतीश शर्मा, एमएलसी अवनीश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री कौशल किशोर, दारा सिंह चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी हिमांशु दूबे ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। जनसभा स्थल पर की जुड़ी तैयारियों मंत्रियों ने समीक्षा की व पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी।
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर आम जनता में उत्साह का माहौल है। भाजपा के पदाधिकारी जनसभा को लेकर घर-घर जनसंपर्क करने के बाद लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। जनसभा के लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जनसभा के तैयारियों की समीक्षा की गई। पदाधिकारीयों को मंच, टेंट, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, लोगों के बैठने की व्यवस्था समेत अन्य जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो गई है। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रदेश महामंत्री संगठन ने किया संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा
– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने मंडल, शक्तिकेन्द्र के पदाधिकारियों से सम्पर्क करके पार्टी के तैयारियों की समीक्षा किया। सभी पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री की सभा में हर गांव, हर बूथ की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए कहा। चुनाव को लेकर अभी तक किए गये जनसम्पर्क व संवाद के बारें में पदाधिकारियों से जानकारी लिया।