Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी ने टीबी रोगियों को वितरित किया पोषण किट एवं कंबल

जिलाधिकारी ने टीबी रोगियों को वितरित किया पोषण किट एवं कंबल

0

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निक्षय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिसमें सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षक द्वारा निक्षय दिवस के अवसर पर सक्रिय टीवी रोगियों को पोषण किट प्रदान किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टांडा में 10 मरीज को समाजसेवी धर्मबीरबग्गा एवं तहसीलदार, जलालपुर 35 बी० डी०ओ०, बसखारी 20 मरीज बी०डी०ओ०, भियाव बी०डी०ओ०/ उपखण्ड़ शिक्षाअधिकारी 30, भीटी 32 उपजिलाधिकारी कटेहरी 15 अधीक्षक, रामनगर जिला प्रतिरक्षण अध्िकारी 12,जहागीरगंज 34 पूर्व विधायक माननीय श्रीमती अनीता कमल, मेडिकल कालेज 15 प्राचार्य अधीक्षक,एवं अकबरपुर में 15 मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पोषण किट का वितरण किया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 238 मरीजो को पोषण किट प्रदान किया गया। जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी द्वारा 20 मरीजों को निक्षय दिवस के अवसर पर कम्बल और पोषण किट वितरित किया गया।

          इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित टीवी रोगियों से उन्हें उपलब्ध हो रही चिकित्सीय सुविधाओं एवं परामर्श का फीडबैक प्राप्त किया गया, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें समय पर दवाएं प्राप्त हो रही हैं। जिलाधिकारी ने समस्त रोगियों से अपील की कि वे दवा समय पर ले और दवा का पूरा कोर्स करें। उन्होंने कहा कि बिना किसी चिकित्सीय परामर्श के इलाज/ दवा बंद ना करें। दवा बंद करने से पहले चिकित्सक का परामर्श अवश्य लें। इस अवसर पर सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version