टांडा अम्बेडकर नगर। होम्योपैथिक रिसर्च सोसाइटी के तत्वावधान में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन राज होम्यो हॉल अलीगंज में किया गया । निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में 283 मरीजो ने अपना स्वास्थ परीक्षण कराया । शिविर में शूगर व ब्लड प्रेशर की जांच की गयी ।चिकित्सा शिविर में बच्चों के लिए अलग से और स्त्री रोग के लिए अलग से ओपीडी बनाई गयी थी
डा. आशीष गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर मरीजों को होम्योपैथिक इलाज देने के साथ दवा भी दी गई तथा ठंड के महीने में बीमारियों से निजात पाने का तरीका भी बताया गया। मरीजों को जांच के साथ दवा भी दी गई। इसमें ब्लड शुगर से लेकर अन्य कई बीमारियों के संबंध में मरीजों को जानकारी व इलाज दोनों दी गई। डॉ. गुप्ता ने कहा कि मरीजों को ऐसे कई इलाज भी बताए गए हैं, जिनको दवा खाने के बजाय हर रोज खान-पान का ध्यान रखने से भी बीमारी ठीक हो जाती है। इस मौके पर डॉ. के. एल. गुप्ता , डा.गौरव व डा.स्मृति,डां शैफाली मित्तल चिकित्सको ने मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया । शिविर में निःशुल्क परामर्श व दवा वितरण किया गया ।