जलालपुर अम्बेडकरनगर। नायब तहसीलदार व पुलिस की मौजूदगी मे दशकों से तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर के फसल उगाने के मामलें में कार्यवाही करते हुए मुक्त करवा दिया है। जिलाधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार अमरीश सिंह के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम ने तालाब पर कब्जा कर बोई गई गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जुतवा कर फसल को जमीदोष करवा दिया। मालीपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत बीबीपुर भुसौली में स्थित सियरा तालाब पर आस पास के 15 लोगों के जरिये लगभग बीस बीघा जमीन पर दशक भर से अधिक समय से कब्जा कर के खेती की जाती रही और इस से वर्षों से अपने कब्जे मे रखा गया । समय समय पर इस की शिकायत भी होती रही जिसे संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया था। डीएम के आदेश पर रविवार दोपहर बार राजस्व व पुलिस टीम की मौजूदगी में तीन ट्रैक्टरों के जरिये प्रसाशन ने बीस बीघा बोई गई गेहूं की फसल को जोतवा दिया। तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई को देख आस पास के लोगों की भीड़ एकत्र होगयी देर शाम तक तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु फसल की जुताई का काम जारी रहा। उक्त अवसर पर नायब तहसीलदार अमरीश सिंह के अलावा लेखपाल सुरेश कुमार,धर्मेंद्र सिंह समेत अन्य राजस्व कर्मी व पुलिस मौजूद रही।