अम्बेडकर नगर। फर्जी प्रमाणपत्र के जरिए शिक्षक की नौकरी प्राप्त करनें के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नें आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया तथा मामले की विस्तृत जांच के लिए समिति गठित की गई है।बता दें कि जहांगीरगंज विकासखंड के सिरसिया जमुनीपुर में कार्यरत शिक्षक उदयभान सिंह यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव के विरुद्ध पड़ोसी जनपद आजमगढ़ निवासी रामनिवास यादव ने महानिदेशक बेसिक शिक्षा से शिकायत किया था कि शिक्षक नें जन्मतिथि में फेरबदल कर दो बार हाइस्कूल किया और शिक्षक की नौकरी हथिया लिया।आरोप है कि शिक्षक उदयभान सिंह यादव ने विभाग को गुमराह करके शैक्षणिक अभिलेख के जरिए शिक्षा विभाग में नियुक्ति प्राप्त किया था। खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने शैक्षणिक अभिलेखों के आधार पर जांच कर रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रेषित किया। रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षक उदयभान सिंह यादव को निलंबित कर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबद्ध कर दिया। वहीं मामले की विस्तृत जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह,धनपति यादव, कृष्ण कुमार सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है।