अयोध्या। आईएमए अयोध्या ने शनिवार की रात न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन किया। सिविल लाइन्स स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सूफियाना संगीत की महफिल सजी। देर रात तक चले कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में शहर के नामचीन चिकित्सक अपनी फैमिली के साथ मौजूद रहे।
शाम आठ बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सबसे पहले वरिष्ठ चिकित्सकों की अगुवाई में आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरके बनौधा में केक काटा। इसके बाद सभी वरिष्ठों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। संगीत की महफ़िल में कलाकार ने श्रोताओं की फरमाइशों का ध्यान रखते हुए एक से बढ़कर एक सूफियाना संगीत पेश किए। आईएमए अयोध्या के अध्यक्ष डॉ.आरके बनौधा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह सेलिब्रेशन किया गया। समय-समय पर सेमिनार भी आयोजित किये जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन आईएमए सचिव डॉ. प्रवीण कुंवर मौर्य ने किया। इस दौरान डॉ. हरि ओम श्रीवास्तव, डॉ नानक शरण, डॉ. मधुकर, डॉ. अनिल जायसवाल, डॉ. अफरोज खान, डॉ. एसके पाठक, डॉ. अब्दुस्सलाम, डॉ. जसप्रीत, डॉ. आशुतोष उपाध्याय, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. प्रभात, डॉ. शिशिर वर्मा, डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. मुकेश, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. वीरेंद्र शुक्ला, डॉ. सत्येंद्र, डॉ. सौरभ जायसवाल, डॉ. एसएच मेहंदी, डॉ.रजनीश, डॉ. मदन व डॉ. रेखा वर्मा समेत मौजूद रहे।