जलालपुर अम्बेडकर नगर। एक तरफ जहाँ सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कार्यवाही करने की बात करती है वही तहसील मे अधिकारियो के नाक के नीचे खुलेआम स्टाम्प और टिकट पर दोगुना दाम वसूला जा रहा है। जलालपुर मे तहसील अधिकारी स्टाम्प विक्रेताओं पर अंकुश न होने से मनमानी दाम पर स्टाम्प व टिकट बेचा जा रहा है। जिससे लोगों को इसके खरीद पर ज्यादा पैसे देने पड़ रहे है।अनादि तिवारी के पिता राकेश तिवारी फार्म लेकर तहसील मे घूम रहे थे उन्होंने बताया कि 10रुपये का स्टाम्प व 10रुपये का टिकट स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा 20-20रुपये मे बेचा जा रहा है। इसी प्रकार से अभिनव मिश्रा ने बताया कि 10-10रुपये वाला स्टाम्प व टिकट 20-20रुपये मे खरीदा हूँ।जब इस सम्बन्ध मे स्टाम्प विक्रताओ से पूछा गया तो नाम न छापने के शर्त पर बताया कि कोषागार से हम सभी को स्टाम्प व टिकट नही मिलता है इसको हम लोग अकबरपुर से महगे दाम पर खरीद कर लाते है इसलिए महगे दाम पर बेचना पडता है।जब इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह को फोन किया गया तो फोन रिसीव नही किये।