Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सपा ने अपना दल के विधायको को तोड़ने का किया था कार्य...

सपा ने अपना दल के विधायको को तोड़ने का किया था कार्य : अनुप्रिया

0

◆ अयोध्या में आयोजित हुआ अपना दल एस का स्थापना दिवस कार्यक्रम


अयोध्या। रायबरेली रोड स्थित एक लॉन में अपना दल एस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि तमाम झंझावतों का सामना करते हुए अपना दल निरंतर आगे बढ़ रही है। पीडीए का राग अलापने वाली समाजवादी पार्टी ने सदैव हमारी पार्टी को तोड़ने का कार्य किया है। वर्ष 2002 में समाजवादी पार्टी ने हमारे तीन विधायकों को तोड़ लिया। उन्होनें कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।



उन्होनें कहा कि अपना दल का भाजपा से गठबंधन डा सोनेलाल पटेल के सामने ही हुआ था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने सदैव दलित-पिछड़ों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। डॉ. सोनेलाल पटेल जी के नाम पर प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दिलाया। मेडिकल की परीक्षा नीट में ओबीसी आरक्षण लागू करने का सराहनीय कार्य किया।

उन्होनें कहा कि हमारे सामने कई चुनौतियां आयी। हमको वोटकटवा कहा गया। आज अपना दल ने यूपी में एक मुकाम हासिल कर लिया है। प्रदेश में तीसरे नबरं की पार्टी है। विधानसभा में हमारे 13 सदस्य है। विधानपरिषद में एक व एक सांसद पकौड़ीलाल कौल है। अब भविष्य की दिशा तय करने का समय आ गया है। संकल्प लेना है कि हम तीसरे स्थान से संतुष्ट नहीं है। अपना दल को यूपी की सबसे बड़ी पार्टी बनानी है। उन्होने कहा कि जो लोग पार्टी की लोकप्रियता को नहीं पचा पाये वह झूठा प्रचार कर रहे है। इसके प्रति सचेत रहना होगा।



अपना दल जातीय जनगणना की पक्षधर


केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज पार्टी की दशा-दिशा तय करने का दिन है। पार्टी के स्थापना काल से जातीय जनगणना की मांग रही है। आजादी के 75 साल बाद भी लोकतंत्र के सभी स्तंभों में दलित-पिछड़ों की भागीदारी पर्याप्त नहीं है। जातीय जनगणना से ही इसकी सही स्थिति का आंकलन होगा और पिछड़ों के कल्याण के लिए नीतियां तैयार होंगी। पिछड़ों के कल्याण के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय की तर्ज पर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का भी गठन होना चाहिए। इसके अलावा अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का गठन हो ताकि न्यायपालिका में भी दलित-पिछड़ा वर्ग के होनहार युवाओं को जज बनने का अवसर मिल सके।


सपा-बसपा के नेताओं ने ली पार्टी की सदस्यता


इस अवसर पर अंबेडकर नगर के सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह पटेल एवं बसपा के विधानसभा अध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा ने पार्टी की सदस्यता ली।

इस अवसर पर विधानमंडल दल के नेता रामनिवास वर्मा, पूर्व कारागार राज्य मंत्री एवं विधायक जय कुमार सिंह जैकी, पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र सिंह पटेल, आरबी सिंह, डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, अवध नरेश वर्मा, राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य जवाहर लाल पटेल, राजेंद्र प्रसाद पाल, राष्ट्रीय सचिव गिरजेश पटेल, प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह व राजेंद्र पटेल, विनोद गंगवार, एसपी कुरील, मुन्नर प्रजापति, समस्त विधायकगण, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष कृष्ण देव वर्मा “गवास”, किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव अंजनी कुमार मौर्य, सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version