जलालपुर अंबेडकर नगर। कई संस्थाओं के प्रबंधक पिता को बेटे ने कागजातो में कूट रचनाकर मृत दिखाकर लाखों रुपए खाते में ट्रांसफर करा लेने के साथ-साथ संस्था को हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित प्रबंधक पिता द्वारा की गई न्यायालय में गुहार पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर बेटा, बहू तथा एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है । पीड़ित पिता रामदुलार मौर्य आर डी आर बी महाविद्यालय सहित कई संस्थाओं का प्रबंधक है रामदुलार मौर्य ने न्यायालय में दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसका छोटा बेटा प्रेम प्रकाश मोर्य बहू गिरिजा देवी ग्राम नत्थूपुर लौधना थाना जैतपुर तथा ओम प्रकाश पुत्र रामपल्टन निवासी याकूबपुर कटारिया थाना कोतवाली अकबरपुर ने खड्यंत्र कर कूटरचित ढंग से पीड़ित को मृतक दिखाते हुए फर्जी प्रस्ताव तथा साधारण सभा का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उप निबंधक फर्म सोसायटीज एंड चिट्स अयोध्या के यहां 11-4 -2023 को प्रस्तुत कर दिया गया जालसाजो ने उपनिबंधक फर्म सोसायटीज एंड चिट्स कार्यालय अयोध्या के अधिकारियों कर्मचारियों को गुमराह कर कूटरचित तैयार किये गये कागजातो पर हस्ताक्षर करा लिया तथा यूनियन बैंक की शाखा जलालपुर में संस्था के खाते से 52 लाख रुपए अपने व्यक्तिगत खाते में ट्रांसफर करवा लिया गया। साक्ष्य व सबूत के आधार पर न्यायालय ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जाल साजों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश पुलिस को दिया। न्यायालय के आदेश के क्रम में जैतपुर पुलिस ने प्रेम प्रकाश मोर्य पुत्र रामदुलार गिरिजा देवी पत्नी प्रेम प्रकाश मोर्य ग्राम नत्थूपुर लौधना थाना जैतपुर तथा ओमप्रकाश पुत्र राम पल्टन ग्राम याकूबपुर कटरिया थाना कोतवाली अकबरपुर के विरुद्ध आईपीसी की धारा 419 ,420 ,467 ,468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।