Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर क्रय केंद्रों पर पसरा सन्नाटा, बिचौलिए को गेहूं बेंच रहें हैं किसान

क्रय केंद्रों पर पसरा सन्नाटा, बिचौलिए को गेहूं बेंच रहें हैं किसान

0

आलापुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थित साधन सहकारी समिति पर बनाए गए गेहूं खरीद केंद्रों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। कारण किसान क्रय केंद्रों पर न बेंच कर बिचौलिए के हाथों बेच रहे हैं। विभिन्न ग्रामों कमालपुर पिकार, मुबारकपुर पिकार, सैथुआ,  राजेसुलतानपुर, रामनगर आदि गांव के किसानों से बात करने पर उन्होंने बताया कि सरकार के समर्थन मूल्य से ज्यादा बिचौलिया दे रहे हैं तो हम क्यों गेहूं क्रय केंद्रों पर ट्राली लगाकर भाड़ा,क्रय केंद्रों पर जाएं लाइन लगाएं, उसको तौल कराएं, आदि परेशानियों से अच्छा है कि घर पर ही बिचौलियों को दे दिया जाए और तो और बड़े मजेदार बात यह है कि सरकार के समर्थन मूल्य से ज्यादा बिचौलिया दे रहे हैं। नाम ना छापने की शर्त पर एक साधन सहकारी समिति के सचिव ने बताया कि सरकार का समर्थन मूल्य 21.25 पैसे है, जबकि गांव में किसानों से बिचौलिया 22 सौ 23 सौ में खरीद कर ले जा रहे हैं, जिससे किसान खुशी-खुशी बिचौलियों के हाथों अपना गेहूं बेचना अच्छा समझ रहा है। साधन सहकारी समिति नरवा, साधन सहकारी समिति सैंथुआ, साधन सहकारी समिति राजे सहरयारपुर आदि क्रय केंद्र पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version