Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर बीएनकेबी पीजी कालेज में सुचिता पूर्ण माहौल में सम्पन्न हो रही है...

बीएनकेबी पीजी कालेज में सुचिता पूर्ण माहौल में सम्पन्न हो रही है विधि व स्नातक की परीक्षाएं

0
ayodhya samachar

अंबेडकर नगर। बी.एन.के.बी.पी.जी.कॉलेज, अकबरपुर में 25 अप्रैल से संचालित विधि त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय और स्नातक परीक्षाएं पारदर्शी और कुशलतापूर्वक सम्पन्न हो रही हैं। साथ ही नगर निकाय के चुनाव के कारण चार और 11 मई को होने वाली परीक्षाएं क्रमशः 7 और 21 मई को होंगी। ज्ञात हो कि महाविद्यालय सी. बी. सिंह लॉ कॉलेज का परीक्षा केंद्र है। महाविद्यालय की सम्पूर्ण परीक्षाएं सी.सी.टी.वी. और महाविद्यालय सचल दल की गहन निगरानी में सम्पन्न हो रही हैं। परीक्षाओं के कुशल सम्पदान के लिए महाविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रशासन भी सक्रिय है, जिसके लिए दोनों पालियों में नियमित सचल दल महाविद्यालय का दौरा कर रहा है। सदल दल की रिपोर्ट के आधार पर कुलसचिव उमानाथ ने नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए महाविद्यालय प्रशासन की सराहना की है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय ने कहा कि परीक्षाओं के शुचितापूर्ण और शांति से सम्पन्न कराने हेतु महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन कटिबद्ध है। प्रथम पाली में कुल 1010 और द्वितीय पाली में 447 छात्र-छात्राएं परीक्षा हेतु पंजीकृत हैं। परीक्षा संचालन के लिए केंद्राध्यक्ष और 12 सहायक केंद्राध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में अध्यापकों की ड्यूटी लगी हुई है। परीक्षाओं के कुशल संचालन के लिए प्राक्टोरियल बोर्ड, आंतरिक सचल दल और केन्द्राध्यक्ष समेत सभी लोगों द्वारा नियमित प्रवेश द्वार पर सघन जाँच,सी. सी. टी. वी. से निगरानी और पुनः किसी भी प्रकार की आशंका होने पर परीक्षा कक्ष में नियमित जाँच-पड़ताल महाविद्यालय कर रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version