Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में 3,32,290 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

नगर निगम क्षेत्र में 3,32,290 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

0
ayodhya samachar

अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु जनपद अयोध्या के नगर निगम अयोध्या में कुल 60 वार्ड है। जिसमें 91 मतदाता केन्द्र व 279 मतदान स्थल बनाए गए हैं। नगर निगम क्षेत्र में कुल 3,32,290 मतदाताओं में 1,74,975 पुरुष मतदाता व 1,57,315 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उन्होने बताया कि नगर पालिका परिषद रूदौली कुल 25 वार्ड है। जिसमें 21 मतदान केंद्र व 59 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इस वार्ड में कुल 59,959 मतदाताओं में से 30,563 पुरुष मतदाता व 29,396 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत गोसाईगंज में 12 वार्ड हैं, जिसमें 3 मतदान केंद्र तथा 12 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इस वार्ड में कुल 11,390 मतदाताओं में से 6013 पुरुष मतदाता व 5377 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा में 18 वार्ड हैं, जिसमें 15 मतदान केंद्र व 35 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इस वार्ड में कुल 29,666 मतदाताओं में से 15,087 पुरूष मतदाता व 14,579 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत बीकापुर में 11 वार्ड है जिसमें 5 मतदान केन्द्र व 13 मतदान स्थल बनायें गये है। इस वार्ड में कुल 11,273 मतदाताओं में से 5,844 पुरूष मतदाता व 5,429 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज में 13 वार्ड है, जिसमें 10 मतदान केन्द्र व 18 मतदान स्थल बनायें गये है। इस वार्ड में कुल 14,326 मतदाताओं में से 7,409 पुरूष मतदाता व 6,917 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागज में 15 वार्ड है, जिसमें 9 मतदान केन्द्र व 20 मतदान स्थल बनाये गये है। इस वार्ड में कुल 18,560 मतदाताओं में से 9,460 पुरूष मतदाता व 9,100 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत मां कामाख्या में 15 वार्ड है, जिसमें 15 मतदान केन्द्र व 31 मतदान स्थल बनाये गये है। इस वार्ड में कुल 22,278 मतदाताओं में से 11,744 पुरूष मतदाता व 10,534 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस तरह जनपद अयोध्या के नगर निगम, नगर पालिका परिषद रूदौली व 6 नगर पंचायतों में कुल 169 वार्डो में 169 मतदान केन्द्र व 467 मतदान स्थल बनाये गये है, जहां कुल 4,99,742 मतदाताओं में से 2,61,095 पुरूष मतदाता व 2,38,647 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version