Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर सांस्कृतिक,लोकगीत,संगीत दिव्य भव्य समारोह पूर्वक संपन्न हुआ षोडश ग्रामर्षि महोत्सव

सांस्कृतिक,लोकगीत,संगीत दिव्य भव्य समारोह पूर्वक संपन्न हुआ षोडश ग्रामर्षि महोत्सव

0

अंबेडकर नगर। ग्रामीणचंलों में शिक्षा का अलख जगाने वाले पं.रामकुमार पांडेय को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। सांस्कृतिक लोकगीत कार्यक्रमों के बीच शिक्षकों,किसानों, पत्रकारों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति अवध विश्वविद्यालय अयोध्या प्रो.प्रतिभा गोयल ने किया।

अयोध्या महापौर महंथ गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने परम् पूज्य पूज्य पं. रामकुमार पांडेय के कृतित्व,व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि ग्रामीणचंलों में शिक्षा का अलग जगाने वाले परम् पूज्य पं.रामकुमार पांडेय की सोच अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने व ज्ञान की अलख जगाने की थी ऐसे पुणीत महान आत्मा को उनके 16 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। उक्त अवसर पर संचालन कर रहे प्रचाय डॉ राकेश चन्द्र त्रिपाठी सहित वक्ताओं ने अपने उद्बोधन से षोडश ग्रामर्षि पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन और अर्पित किया।

ग्रामर्षि महोत्सव के मुख्य संरक्षक डॉ सत्येन्द्र नाथ त्रिपाठी,प्रबंध प्रमुख ग्रामर्षि शिक्षण समूह एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय की उपस्थिति में आयोजक डॉ अनुपम पांडेय ने कार्यक्रम में मौजूद जिलापंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अयोध्या अवधेश पांडेय बादल,पूर्व विधायकअनीता कमल, बाबा गोरखनाथ,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रामप्रकाश यादव, रमाशंकर सिंह आदि अतिथियों का सम्मान किया उक्त अवसर पर विहिप जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडेय,कटेहरी ब्लाक प्रमुख अनिल वर्मा,भाजपा नेता ओमप्रकाश उपाध्याय,धीरेन्द्र सिंह, सुधांशु त्रिपाठी, रवीन्द्र पांडेय,राजेश सिंह,राजेश पांडेय,भरत शुक्ला भाजपा मंडलध्यक्ष कुलदीप सिंह,दिलीप त्रिपाठी,कुलदीप अग्रहरि अरविंद श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version