अयोध्या। होली में मिलावटी खोए व नमकीन की जांच करने के लिए सात मिलावटी टीम का गठन जिलाधिकारी ने किया है। इस टीम में क्षेत्राधिकारी, एसडीएम दो खाद्य सुरक्षा अधिकारी नामित किए गये है। होली तक लगातार टीमें विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करेंगी। मिलावटी सामान पाये जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चन्द्र सिंह ने बताया कि खाद्य आयुक्त ने 14 मार्च को सभी फूड सेफ्टी आफसर को निर्देशित किया था कि मिलावटी खोए, नमकीन व कचरी बेचने वालों की सूचनाए एकत्रित करें। जिसके बाद सोमवार को जिलाधिकारी ने जनपद में सात टीमों का गठन किया है। टीमें क्षेत्राधिकारी, एसडीएम व दो खाद्य सुरक्षा अधिकारी नामित किए गये है। यह 24 जनवरी तक लगातार अभियान चलता रहेगा।