Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या भाजपा सरकार में सनातन संस्कृति का उत्थान हुआ: सतीश चन्द्र शर्मा

भाजपा सरकार में सनातन संस्कृति का उत्थान हुआ: सतीश चन्द्र शर्मा

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। लोकसभा चुनाव के दौरान कभी संविधान के नाम पर कभी आरक्षण के नाम पर समाज में झूठ फैलाया गया और उसमें वह कामयाब भी हो गए, लेकिन अब हम सजग हो गए हैं कोई भी उनके बहकावे में नहीं आएगा। भाजपा सरकार में सनातन संस्कृति का उत्थान हुआ, उपचुनाव की नौ सीटों से भी अधिक मतों से मिल्कीपुर जीतना है। उक्त बातें खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने अमानीगंज विकासखंड मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं और राशन वितरकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

   मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि अब लोग अयोध्या दो घंटे के बजाय 40 मिनट में पहुंच रहे हैं, लखनऊ चार घंटे के बजाय दो घंटे में पहुंच रहे हैं, भाजपा की सरकार में अयोध्या का चौमुखी विकास हुआ है। मंत्री ने राशन वितरकों से कहा कि पहले राशन के उठान के लिए ब्लॉक और जिले के गोदामों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब डोर स्टेप डिलीवरी की जा रही है,  उन्होंने कहा कि वितरकों की मांग पर विचार करते हुई शीघ्र ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर ठीक-ठाक लाभांश बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों से कहें कि उन्हें अपना मत मिल्कीपुर और अयोध्या के विकास को देना है।

      बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर न्यायिक श्रेया, सहायक विपणन अधिकारी रश्मि सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, जिला महामंत्री अशोक कसौधन, जिला पंचायत सदस्य अंकित पाण्डेय, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष पवन पांडे, राजेश सिंह एवं भाजपा कार्यकर्ता राशन वितरक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version