Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर रामोत्सव एवं हनुमान जन्मोत्सव पर झारखंड महादेव में संतो का हुआ समागम

रामोत्सव एवं हनुमान जन्मोत्सव पर झारखंड महादेव में संतो का हुआ समागम

0
ayodhya samachar

अम्बेडकर नगर। विश्व हिंदू परिषद,मातृशक्ति,बजरंगदल के संयुक्त तत्वधान में टाण्डा नगर के श्री झारखण्ड महादेव मंदिर में रामोत्सव व हनुमंत लाल जी के जन्मोत्सव का कार्यक्रम प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य श्याम बाबू के संचालन में झाँसी से चलकर आएं आचार्य हरिओमपाठक, प्रान्त सहमंत्री विवेक सिंह की उपस्थिति में बड़ी संख्या में मौजूद माताओं बहनो व कार्यकर्ता बन्धुओ की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर आचार्य अर्जुन,बहन अंजली,श्याम बाबू ने बड़े ही भावपूर्ण  भजनों को प्रस्तुत कर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया श्याम बाबू ने कहा कि वैसे तो भगवत भक्तों को भगवान की कृपा सदैव मिलती ही रहती है। पर कुछ विशेष अवसर पर हम सबको उनकी कृपा अधिकः मिलती है।आज हम सब पर वीर बजरंग बलि की बरस रही है और हम सब उसे लूट रहे है ये अपने आपने आप मे अद्वितीय है!देव भक्ति व देश भक्ति का सामंजस्य आज इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाने में सहयोगी है।पूज्य महाराज हरिओम पाठक ने झाँसी के आस पास पड़ने वाले ओरक्षा राजाराम सरकार व दतिया पीठ माँ पीताम्बरा देवी के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा रामजी को हम सब राजा के रूप पूजते है जहां देश और दुनिया के लोग आकर अपने मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते है वही दतिया जाकर अपने समस्त दुख की अर्जी लगाकर अपना दुख माँ से कहकर दुख के उस सागर पार करने की बिनती करते है।  माँ बेटे की पुकार सुनकर उसके सारे दुख दूर करती है महाराज जी सबको झाँसी आने का आवाहन भी किया।देश धर्म दुनिया के लिए रामजी ने किस प्रकार खुद कष्ट सहते हुए समाज को एक किया उस प्रकास डालते हुए प्रान्त सहमंत्री विवेक ने कहा कि रामजी ने उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक देश को जोड़ने का काम किया अपने सुकार्यो से समाज मे मर्यादा को स्थापित किया जिसकी सराहना आज राम विरोधी भी करते फिरते है हम सबको रामजी के जीवन से सिख लेकर उनका अनुसरण करने की जरूरत है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप आलोक चौरसिया जिला संयोजक बजरंगदल, जिला मंत्री विकास मौर्य,जिला आयोजिका मातृभक्ति शोभना गुप्ता,उषा गुप्ता,सीमा देवी,श्रीप्रकाश सिंह,जयपाल मौर्या,गगन मौर्य,चंद्रिका मौर्य,राजेश जायसवाल,दीपक,श्रीकृष्ण, दशरथ मांझी,शम्भूनाथ शर्मा, श्रीकांत बजाज, अभिषेक गुप्ता,सुयश कसौधन,श्याम मोहन,सतीश जायसवाल,योगेश जायसवाल,सुमित गुप्ता,शिवा,दिलीप धागा वाले,आचार्य अर्जुन,अनिल गौतम,शम्भु, राम बाबू मिश्र,राम नरेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version