बसखारी अंबेडकर नगर। क्षेत्र में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को धूमधाम से मनाया गया। 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन बुद्ध एवं डॉ अंबेडकर की प्रतिमा स्थलों पर उनके अनुयायियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं एवं समाजसेवियों ने भी पहुंचकर बुद्ध एवं डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अंबेडकर जयंती की एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान कई स्थानों पर बुद्ध, संविधान एवं डा अंबेडकर के जीवन संघर्षों से संबंधित झांकी सजाकर संगीत की धुनो पर थिरकते हुए लोगों ने शोभायात्रा भी निकाली। किछौछा नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता ने अंबेडकर जयंती को मनाने के लिए किछौछा दरगाह स्थित अपने कैंप कार्यालय एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान ओमकार गुप्ता ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा, संघर्ष और संगठन पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने विशेष बल दिया था।उनका मूलमंत्र “शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो”का था।जिसका हम सभी को अनुसरण करना चाहिए। इससे पहले अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित बौद्ध मठ पर जाकर साफ सफाई भी की। क्षेत्र के किछौछा, शुकुल बाजार, भिदूण, हरैया, मोतीगर पुर, मुजाहिदपुर, हीरापुर ,हंसवर सहित कई स्थानों पर अंबेडकर जयंती को बनाने के लिए भी शोभायात्रा निकाली गई। बसखारी व कई अन्य स्थानों पर अंबेडकर जयंती को मंगलवार को भी मनाया जाएगा।