Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या टेंट सिटी की सड़को किया जाए समतल – मण्डलायुक्त

टेंट सिटी की सड़को किया जाए समतल – मण्डलायुक्त

0

◆ निरीक्षण में पर्याप्त मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट तथा बेड़ों की नम्बरिंग करने का दिया निर्देश


अयोध्या । मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने भगवान श्री राम लला मंदिर के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए ग्रीन फील्ड टाउनशिप क्षेत्र में पर्यटन विकास निगम द्वारा बनाए जा रहे टेन्ट सिटी का निरीक्षण किया। जिसमे लगभग 25 हजार श्रद्धालु एक साथ ठहर सकते है। उन्होंने सभी डॉरमेट्री में स्थित बेड की नम्बरिंग करने ,पर्याप्त मात्रा में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट की उपलब्धता करने के साथ ही सभी व्यवस्थायें समुचित रखने के निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि डॉरमेट्री और परिसर में इलेक्ट्रिक और फायर सेफ़्टी के सभी मानकों का अनुसरण किया जाय तथा पर्याप्त वेंटिलेसन भी रहे। उन्होंने पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही शौचालयों की निरंतर साफ सफाई करने और परिसर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टेन्ट सिटी के मध्य बनी सड़कें ऊँची-नीची हैं जिसमें बरसात होने पर जल भराव होने की सम्भावना है। इसलिए इन गड्ढों को भरा जाय तथा सड़कों को रोलर चलाकर समतल बनाया जाय।

 मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि टेन्ट सिटी की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा इसे आकर्षक एवं साफ-सुथरा बनाया जाय। सम्पूर्ण टेन्ट सिटी परिसर में नियमित रूप से अच्छी साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा आगन्तुकों हेतु अच्छे शौचालय एवं शुद्ध पेयजल के साथ ही समस्त आधारभूत सुविधाएं सुगमता से एवं अच्छी गुणवत्ता के साथ उपलब्ध करायी जाय। निरीक्षण के दौरान एम0डी0 पर्यटन अश्विनी पांडेय सहित अन्य सम्बन्धित कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version