अंबेडकरनगर। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण के तहत जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन लोहिया भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय रहे। मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन आयल सीड अंतर्गत तिलहन मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों के विभिन्न अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया एवं अपने विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक उपस्थित किसान भाइयों को बताया गया। विधान परिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय द्वारा देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में किसान भाइयों के योगदान हेतु उनका आभार व्यक्त किया गया। उनके द्वारा किसान भाइयों से जैविक एवं प्राकृतिक विधि से खेती करने तथा तिलहनी फसलों की खेती बढ़ाने हेतु आवाहन किया गया। उप कृषि निदेशक पीयूष राय ने बताया कि कृषको की आवश्यकता की समस्त कृषि निवेशो की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों तक ससमय पहुंचाने हेतु कृषि विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जनपद के चार लाख किसानों को लाभान्वित किया गया है। कुछ किसानों का उनके पंजीकरण में राजस्व गांव की गलत मैपिंग के कारण भूलेख अंकन अभी नहीं हो पाया है। ऐसे कृषकों के लिए राजकीय कृषि बीज भंडार पर हेल्पडेस्क संचालित किया गया है जो अपने आधार खतौनी एवं बैंक के विवरण के साथ अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। योजना की तेरहवीं किस्त के लिए ईकेवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने किसानों से अपील की कि जनपद के वे एक लाख 24 हज़ार किसान भाई जिनका केवाईसी अभी नहीं हुआ है वह शीघ्रता से अपना ई-केवाईसी करा लें ताकि योजना की तेरहवीं किस्त उन्हें मिल सके। उनके द्वारा जब भी अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गत रवि की गेहूं फसल में जनपद के 16950 किसान भाइयों द्वारा अपनी फसल का बीमा कराया गया एवं कृषक अंश के रूप में 90 लाख का प्रीमियम बीमा कंपनी को दिया गया। फसल कटाई प्रयोगों के आधार पर गत रवि की गेहूं फसल में 4257 किसानों को एक करोड़ आठ लाख रुपए क्षतिपूर्ति के रूप में बीमा कंपनी द्वारा भुगतान किया गया है,उनके द्वारा किसान भाइयों से आग्रह किया गया कि अपनी फसलों का बीमा जरूर करा ले ताकि फसल नुकसान की स्थिति में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्राविधानों के तहत क्षतिपूर्ति दिलाई जा सके।अधिशासी अभियंता सिंचाई द्वारा अवगत कराया गया कि नहरों की सफाई करा दी गई है और रोस्टर के अनुसार आगामी 20 दिसंबर से नहरों का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग में संचालित योजनाओं के विषय में किसानों को बताया गया एवं उनसे योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाने हेतु आग्रह किया गया। कृषि विभाग,उद्यान विभाग मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, चीनी मिल अकबरपुर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा एवं मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन मृदा परीक्षण से संबंधित लगाए गए स्टॉल एवं प्रदर्शनी का अवलोकन जिलाधिकारी द्वारा किया गया।