Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या 1971 भारत पाक युद्ध के विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को...

1971 भारत पाक युद्ध के विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को अर्पित किया श्रद्धासुमन

0

अयोध्या। शहीद स्मारक सेवा समिति के तत्वाधान में 1971 भारत-पाक युद्ध के विजय दिवस पर युद्ध के शहीद मदन गोपाल पाण्डेय, शहीद सोमनाथ पाठक, शहीद जगदम्बा प्रसाद यादव , शहीद नरसिंह नारायण सिंह, शहीद आनन्द प्रकाश तिवारी को सर्वप्रथम शहीद नीलेश सिंह (सेना मेडल) की वीर नारी अर्चना सिंह (सुल्तानपुर) ने पुष्प अर्पित किया तत्पश्चात् मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित शिक्षक रामतेज पाण्डेय तथा विशिष्ठ अतिथि अमरनाथ पाण्डेय ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके साथ ही 1971 के जाबांज सैनिकों सूबेदार मेजर शिवशंकर सिंह, सूबेदार इत्काद हुसैन ,सूबेदार डी0एस0 मिश्रा नायक रमाकान्त तिवारी को मुख्य अतिथि में अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रीतम सिंह पूर्व पुलिस अधीक्षक ने किया। संचालन ओम प्रकाश सिंह नाहर ने किया। अतिथियों का कैप्टन जे0पी0 द्विवेदी नें स्वागत किया आनन्द अग्रहरि ने अतिथियों को धन्यवाद व्यापित किया इसी कार्यक्रम में समाज उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रीना द्विवेदी, भारती सिंह व 1962 युद्ध के शहीद परिवार के अजय तिवारी को व दिव्यांग मयंक साहनी व रजनीश शुक्ला को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वीर नारी अर्चना सिंह , डॉ0 रामतेज पाण्डेय, प्रीतम सिंह नत, पूर्व पुलिस अधीक्षक, अमरनाथ पाण्डेय, रीना द्विवेदी, भारती सिंह, नायब सूबेदार राम सहायक मिश्रा, हवलदार जयमंगल सिंह, हवलदार रामानन्द यादव ,कबीर साहनी, रामदुलारे यादव, आनन्द अग्रहरि, सचिन सरीन, लता कश्यप, पायल जायसवाल अजय तिवारी, शशि शर्मा, श्यामा शर्मा, अखिलेश गुप्ता, मयंक साहनी, रजनीश शुक्ला, अरूण साहू, मानव मेहरोत्रा, राजेश कपूर, सरदार मंजीत सिंह, मो0 सलीम रमेश आर्या उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version