Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दयाराम वर्मा की 103 वीं जयंती पर प्रतिभा...

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दयाराम वर्मा की 103 वीं जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

0

अंबेडकर नगर। रविवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दयाराम वर्मा की 103 वीं जयंती के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम करतोरा में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ हरिओम पांडे पूर्व सांसद एवं वर्तमान एमएलसी अयोध्या अंबेडकरनगर रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप कमला प्रसाद वर्मा, डॉ. राम जागीर वर्मा, डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव व अभिनव वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमला प्रसाद वर्मा ने किया।

पुरस्कार वितरण डॉ हरिओम पांडे ने किया । कार्यक्रम का संचालन अमरजीत वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान स्व. राम अछैवर वर्मा विशेष प्रतिभा सम्मान इंटरमीडिएट में जिले में प्रथम व प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले अभिनव द्विवेदी को दिया गया । इसके अलावा स्वर्गीय रामचरित्र वर्मा दैवीय आपदा सहायता राशि प्रदान की गई । समिति द्वारा कराई गई परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही पात्र लाभार्थियों को कंबल वितरण किया गया तथा परिधि फाउंडेशन एंड मिशन प्रेरणा खोज परीक्षा के तहत डॉ अंबेडकर स्कॉलरशिप के तहत दो लोगों को स्कॉलरशिप एवं अन्य बच्चों को पुस्तकें भेंट की गई। कार्यक्रम का समापन स्वर्गीय दयाराम वर्मा जी के सुपौत्र घनश्याम वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ निरंकार वर्मा ,बजरंगी वर्मा, पवन कुमार वर्मा, अवधेश कुमार वर्मा, राजेंद्र कुमार, शिव सहाय वर्मा, सभापति वर्मा, प्रेम प्रकाश शर्मा, दुर्गेश कुमार वर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, राधेश्याम वर्मा, आसाराम वर्मा वरिष्ठ पत्रकार, धनपत वर्मा, संजय दुबे पत्रकार, मिंत्रा वर्मा, हौसला प्रसाद, हरीश वर्मा, गया प्रसाद वर्मा, इंद्रेश वर्मा एवं क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक एवं महिलाओं युवाओं की भागीदारी रही एवं एक दूसरे को हैंडसेक करके नववर्ष की खुशियां मनाई गई बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version