Monday, May 20, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याजनपद के 38 केन्द्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा पहले दिन सम्पन्न

जनपद के 38 केन्द्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा पहले दिन सम्पन्न

Ayodhya Samachar


अयोध्या ।  दो दिवसीय उ.प्र. पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस की भर्ती की लिखित परीक्षा प्रथम दिन जनपद के 38 केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। परीक्षा 17 व 18 फरवरी को आयोजित की गई है।

परीक्षा के दौरान डीएम नितीश कुमार व एसएसपी राजकरन नय्यर ने परीक्षा केन्द्र एमएलएमएल इंटर कालेज रिकाबगंज व राजकीय इंटर कालेज सहित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा ड्यूटी में तैनात विभिन्न अधिकारियों, मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापकों व सुरक्षा में तैनात पुलिस बल के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्र के विभिन्न कक्षाओं में चल रहे परीक्षा का जायजा लिया तथा विभिन्न कक्षों का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा भर्ती हो रही है, जिसके तहत जनपद अयोध्या में कुल 38 सेन्टर बनाये गये है। लगभग 75,648 परीक्षार्थी सम्मलित हांगे। चार पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट की व्यापक व्यवस्था की गयी है। 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये है और 38 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाये है और 05 फ्लाइंग स्क्वायड है। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भ्रमणशील रहकर विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments