जलालपुर अंबेडकर नगर। सम्मनपुर पुलिस ने नाबालिक बालिका को भगाए जाने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विदित हो कि सम्मनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि मेरी नाबालिक पुत्री जो कक्षा नौ की छात्रा है जो बीते 14 दिसंबर को 11 बजे रात में बिना बताए कहीं चली गई थी खोजबीन किया लेकिन उसका पता नहीं चला । पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पडताल शुरू कर दिया था इसी बीच बीते शुक्रवार को वांछित आरोपी श्रवण कुमार पुत्र स्वर्गीय विक्रमाजीत वर्मा निवासी सिझौलिया थाना कोतवाली अकबरपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार कर्ता टीम में उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप, हेड कांस्टेबल विवेक यादव राजकुमार कुशवाहा महिला कांस्टेबल सत्य शुक्ला शामिल रही।