मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी कार सवार व्यवसाई को तेज रफ्तार पिकअप चालक द्वारा टक्कर मारे जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पिकअप की टक्कर से कार सवार व्यवसाई बाल-बाल बच गया है। घटना के बाद पीड़ित व्यवसाई ने मामले में मुकदमा कायम किए जाने हेतु पूरा कलंदर पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
साहब लाल जायसवाल पुत्र सीताराम ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गांव निवासी सचिन जायसवाल व सुनील जायसवाल द्वारा 27 फरवरी को शाम करीब 7 बजे जब वह अपने निजी कार को चलाते हुए फैजाबाद रायबरेली मार्ग से अपने घर देवरिया बारून आ रहा था। वह मऊ शिवाला से 4 किलोमीटर आगे पहुंचा ही था तभी विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने उनकी कार के ड्राइवर साइड में जोर से टक्कर मार दी। जिससे उनके कार का गेट तथा आगे का शीशा एवं गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। किसी तरह से गाड़ी को किनारे साइड लगाते हुए गुहार लगाई तब तक पिकअप चालक पिकअप लेकर भाग गया। साहब लाल ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि सचिन जायसवाल व सुनील जायसवाल मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। इनके विरुद्ध मेरे द्वारा कोतवाली नगर व इनायत नगर में कई मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। विपक्षी भू माफिया व अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं। मुझसे मुकदमे में सुलह करने के लिए बार-बार दबाव बना रहे हैं। अपने मंसूबे में कामयाबी न पाने पर मेरी कार में पिकअप से दुर्घटना करवा कर मेरी हत्या करवाना चाहते थे। थाना अध्यक्ष पूरा कलंदर ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।