Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त–विश्वनाथ पाल

प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त–विश्वनाथ पाल

0

जलालपुर अंबेडकर नगर। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया है, आए दिन हत्या, लूट ,बलात्कार जैसी जघन्य वारदातें हो रही हैं,परंतु सरकार इस पर अंकुश लगाने में पूर्ण रूप से विफल हो रही है । उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने जलालपुर विधानसभा के मंगुराडिला में गांव चलो अभियान के अंतर्गत कैडर कैंप के सभा में पहुंचे जहां प्रेस वार्ता करते हुए कहीं।  मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश के सभी सेक्टर बूथो को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है जिसमें मैं भी भाग लेकर मजबूती देने का कार्य कर रहा हूं साथ ही प्रदेश के मऊ, उन्नाव, कानपुर समेत अन्य स्थानों पर हत्या कर दी गई लेकिन सरकार इन घटनाओं को रोकने में विफल रही है। अतीक अहमद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इनसे मेरा कोई लेना देना नहीं है इनकी पत्नी शाइस्ता परवीन अगर उनका इस मामले में कहीं संलिप्तता पाया जाता है तो उन्हें पार्टी से निकाल बाहर कर दिया जाएगा कार्यक्रम में बसपा सांसद की मौजूदगी ना होने के बारे में उन्होंने कहा कि उनका निजी मामला है अब वही बता सकते हैं कि वह इस कार्यक्रम में मौजूद क्यों नहीं हुए । सोशल इंजीनियरिंग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी सभी वर्गों और सभी धर्मों को साथ लेकर चलने का कार्य करती है यही एक पार्टी ऐसी है जो सभी से सम भाव रखती है। उक्त कार्यक्रम में बसपा के पूर्व प्रत्याशी राजेश सिंह ,राम नयन निर्दोष, मनोज वर्मा, सुरेश वर्मा, सुनील सावंत, कमर हयात  तिलकधारी गौतम, दिनेश भारती, अंकित सिंह ,राजबहादुर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version