जलालपुर अम्बेडकरनगर। कटका थाना क्षेत्र के रफीगंज जलालपुर मार्ग पर साधु कुटी के समीप मंगलवार रात करीब 10 बजे दो बाइकों की आपसी टक्कर में एक युवक की मौत होगयी जब कि दो अन्य घायल हो गए। मंगलवार देर रात बाइक से आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कटघर गांव के रहने वाले संतोष गौड़ पुत्र मूल चंद गौड़ और 38 वर्षीय राम विनय पुत्र राम सहाय एक ही बाइक पर सवार होकर किसी शादी समारोह से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रफीगंज जलालपुर मार्ग पर साधु की कुटी के समीप सामने से आरहे बाइक सवार रफीक पुत्र मो. साबिर निवासी इस्माईल पुर गंज थाना मालीपुर गंज से उनकी टक्कर हो गई।जिस से तीनों गिर कर गम्भीर रूप से घायल होगये। राहगीरों व पुलिस ने घायलो को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र सेमरा में भर्ती कराया जहां तीनों की स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। मंगलवार रात में ही गम्भीर रूप से घायल रफीक पुत्र मो.साबिर की मौत हो गयी। अकबरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया