Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर एक बार फिर पुलिस व पशु तस्करों की हुई मुठभेड़, दो पशु...

एक बार फिर पुलिस व पशु तस्करों की हुई मुठभेड़, दो पशु तस्कर घायल

0

आलापुर अंबेडकर नगर । पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा रविवार की रात्रि को मुखबिर  द्वारा सूचना मिली कि गौ तस्करी आवारा पशुओ गाय/साड़ को काटने के लिए लादने वाले पिकप सवार पशु तस्कर मखनहा बार्डर से पदुमपुर की तरफ आ रहे है।  इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 द्वारा पदुमपुर बाजार में बैरियर लगाकर रोड को ब्लाक किया गया और पिकप का इन्तजार किया गया तो मखनहा बार्डर आजमगढ़ से एक पिकप सफेद रंग की आती हुई दिखाई दी । नजदीक पहुंचने पर थानाध्यक्ष द्वारा पिकप को रूकने का इशारा किया गया तो पिकप सवार व्यक्तियों द्वारा पिकप से पुलिस कर्मियों पर पथराव किया जाना लगा और बैरियर तौड़ कर पदुमपुर से राजेसुल्तानपुर की तरफ मुड़कर कम्हरिया की तरफ भागने लगे जिस पर थानाध्यक्ष के द्वारा कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते हुए क्षेत्र में रवाना द्वितीय मोबाइल प्रभारी उ0नि0 अमरनाथ यादव को जरिये दूरभाष अवगत कराया गया और पिकअप को रोकने के लिए रास्ता रोकने हेतु बताया गया और थानाध्यक्ष द्वारा मय हमराही के उस पिकअप का पिछा किया जाने लगा । बभनपुरा रोड़ पुल के पास द्वितीय मोबाइल मे लगे प्रभारी उ0नि0 अमरनाथ यादव द्वारा अपने हमराही की मदद से बभनपुरा पुल के पास रोड को ब्लाक कर पिकअप का इंन्तजार किया जा रहा था कि पिकअप जब बभनपुरा पुल पर पहुचीं तो आगे रास्ता ब्लाक व पुलिस की गाडी देखकर और पिछे थानाध्यक्ष की गाड़ी को देखकर पुलिस टीम पर कट्टे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिये व ईट पत्थर चलाते हुए गाडी से उतरकर भागने लगे जिसपर थानाध्यक्ष व द्वितीय मोबाइल प्रभारी उ0नि0 अमरनाथ यादव द्वारा जवाबी फायरिंग बचाव मे की गयी तो दो पशु तस्करों के पैरो मे घुटने के निचे गोली लग गयी और वही गिर पड़े जिसे पुलिस कर्मियो द्वारा पकड़ लिया गया व तीसरे पशु तस्कर को भी पुलिस कर्मियो द्वारा दौड़ाकर कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया । तीनो को पुलिस हिरासत में लिया गया ।  दिलशाद उर्फ करिया उर्फ कोट्टा व सलमान उर्फ मन्नी के कब्जे से दो अदद अवैध तमंचा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। घायलो को तत्काल उपचार हेतु सीएचसी जहांगीरगंज ले जाया गया ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version