Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या लोकसभा चुनाव की बाइस व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी की हुई नियुक्ति

लोकसभा चुनाव की बाइस व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी की हुई नियुक्ति

0
ayodhya samachar

अयोध्या। लोक सभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने निर्वाचन व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। कुल 22 विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं अधिकारी नियुक्त किए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार ने मतदान, मतगणना कार्मिक व्यवस्था मतदान, मतगणना कार्मिक कल्याण कार्य, दिव्यांग मतदाता व्यवस्था तथा मतदान, मतगणना, अन्य निर्वाचन कार्मिक प्रशिक्षण प्रबन्धन, ईवीएम प्रशिक्षण सम्बंधी कार्य का प्रभारी अधिकारी सीडीओ ऋषिराज बनाया है। 6 सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया है।

प्रेक्षक व्यवस्था हेतु सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा को प्रभारी अधिकारी तथा इनके साथ 4 सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया है। खान-पान व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी श्री बृजेश कुमार मिश्रा को प्रभारी अधिकारी तथा इनके साथ एक सहायक प्रभारी अधिकारी को नामित किया है।

दूरसंचार प्रबन्धन हेतु महाप्रबन्धक बीएसएनएल ज्ञानेन्द्र द्विवेदी को प्रभारी अधिकारी तथा इनके साथ 2 सहायक प्रभारी अधिकारी को नामित किया है। ईवीएम, वीवीपैट प्रबन्धन हेतु उप संचालक चकबंदी ओम प्रकाश गुप्ता को प्रभारी अधिकारी तथा इनके साथ 04 सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया है।

मीडिया, कम्युनिकेशन, पेड न्यूज, सोशल मीडिया, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति व्यवस्था हेतु एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल को प्रभारी अधिकारी नामित किया है। तथा इनके साथ उपनिदेशक सूचना अयोध्या डा मुरलीधर सिंह, मयंक तिवारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रिया मिश्रा एवं समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर व उप जिलाधिकारी को नामित किया है।

  यातायात प्रबंधन, रूट चार्ट व्यवस्था, लेखन सामग्री एवं अन्य मतदान सामग्री, ईवीएम हेतु मतपत्र व्यवस्था, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, वेब कास्टिंग, सीसीटीवी व्यवस्था, मतदेय स्थल का कम्युनिकेशन प्लान, मतदान स्थल व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, कानून एवं शांति व्यवस्था आदि कुल 22 व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किये है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version