Monday, May 20, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरमेरी नैया पार लगा दो ओ मतदाता भैया

मेरी नैया पार लगा दो ओ मतदाता भैया

Ayodhya Samachar


@ गिरीश मिश्र


जलालपुर अम्बेडकर नगर। अम्बेडकरनगर मे होने वाले लोकसभा चुनाव का तारीख ज्यौ ज्यौ नजदीक आती जा रही है वैसे ही चुनावी सरगर्मी बढती जा रही है। यहां तीन पार्टियों मे ही मुख्य मुकाबला होने वाला है। तीनो पार्टियां अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक दे रही है। इस लोकसभा चुनाव मे जहां बसपा प्रत्याशी कमर हयात अंसारी पुनः हाथी की चाल मे रफ्तार भरकर खोयी किला को बचाने की जुगत मे दिन रात लगे हुए है । वही भाजपा प्रत्याशी रीतेश पान्डेय फिर एक बार जीत दर्ज कराकर अपनी ताकत का एहसास कराते हुए दोबारा कमल खिलाने की कोशिश मे लगातार प्रयासरत है। बात करते है समाजवादी पार्टी की जो लोकसभा चुनाव मे कई बार जीत दर्ज करने की कोशिश की मगर उपचुनाव को छोड़कर हमेशा हार का ही सामना करना पड़ा। लेकिन इसबार लोकसभा चुनाव मे लालजी वर्मा को चुनाव मैदान मे उतार कर साइकिल की रफ़्तार बढाने को बेकरार है लेकिन कहा तक सफलता मिलती है आने वाला वक्त ही बतायेगा। भाजपा को जहाँ हर वर्ग से वोट मिलने की उम्मीद है, वही इस बार सपा द्वारा दलित मतों पर डोरा डालने की लगातार कोशिश हो रही की अधिक से अधिक दलित मतदाता सपा के पक्ष मे मतदान करे। जबकि बसपा प्रत्याशी कमर हयात अंसारी दलित मतो की अपेक्षा मुस्लिम मतदाताओं को अपनी तरफ डायवर्ट करने मे पसीना बहा रहे है। यह सीट कभी बसपा का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन समय चक्र के चलते बसपा मौजूदा समय मे अनाथ सी हो गयी है, क्योंकि इसके दिग्गज नेताओं ने अपना राह बदलते हुए दूसरे दल की नैया चला रहे है। फिलहाल सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी अपनी जीत को पक्की करने के लिए गली,मुहल्लो,गाँव-गांव बैठक कर मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रहे है ताकि किसी प्रकार से नैया पार हो जाय

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments