आलापुर अंबेडकरनगर। नवागत उपजिलाधिकारी आलापुर सौरभ शुक्ला ने क्षेत्राधिकारी आलापुर आर बी सिंह ,तहसीलदार सुनील कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष आलापुर पंडित त्रिपाठी, जहांगीरगंज विजय तिवारी,राजेसुल्तानपुर जे पी सिंह के साथ आगामी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह,मनाए जाने जुलूस निकालने आदि के सम्बंध में तथा निकाय चुनाव के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की ।उन्होंने अवगत कराया कि तहसील क्षेत्र में लगभग 80 स्थानों पर अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित है, जहां समारोह आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त 70 से अधिक जुलूस निकाले जाने हैं, सभी थानाध्यक्ष पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें। इस कार्य मे राजस्व विभाग,विकास विभाग ,आपूर्ति विभाग तथा अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सतर्क दृष्टि रखते हुए समारोह को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएंगे।
नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत विशेषकर थानाध्यक्ष जहांगीर गंज व राजेसुल्तानपुर को शरारती तत्वों को चिन्हित करते हुए उन्हें पाबन्द करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का प्रत्येक दशा में अनुपालन सुनिश्चित कराने, सामान्य संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का स्वयं भ्रमण करने, बूथों पर ए एम एफ सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिये ताकि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके।इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी जहँगीर गंज विनय द्विवेदी, व राजेसुल्तानपुर लक्ष्मी चौरसिया नायब तहसीलदार राज कपूर व कौशलकान्त उपस्थित रहे।