Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सांसद ने किया उद्घाटन

तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सांसद ने किया उद्घाटन

0

अयोध्या । मकबरा स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय विद्यालय क्रीड़ा संस्थान स्पोर्ट स्टेडियम में तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 66वीं विद्यालय बालक, बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद लल्लू सिंह ने किया। यह प्रतियोगिता 15 नवम्बर से प्रारंभ होकर 18 नवंबर को समाप्त होगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता बीसीसीआई ज्ञानेंद्र पांडे उपस्थित रहे। संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार पांडे ने सांसद लल्लू सिंह को मोमेंट व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

सांसद लल्लू सिंह ने बताया तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता यहां पर हो रही है। बच्चों में खेल के प्रति रुझान उनका सर्वांगीण विकास करता है। जिसका लाभ समाज के साथ राष्ट्र को भी होता है। सभी खिलाड़ी अच्छा खेल सके हर तरह की सुविधाएं खिलाड़ियों को दी जाएंगी। उसके लिए मुझे चाहे अपनी निधि से इस स्टेडियम का सुंदरीकरण करवाना पड़े करवाऊगा। भारत सरकार के खेल मंत्री ने सभी सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेल को कैसे बढ़ावा दिया जाए सुझाव मांगा है। उन्होने कहा कि खेल को सभी विद्यालय में अनिवार्य किया जाए। जो विद्यालय में खेले नहीं होगा उस विद्यालय की मानता रद्द की जाएगी तभी खेल को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम में जिला संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार पांडे जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार पांडे, एम पी एल एल आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वरुण प्रताप सिंह विद्यालय जिला सचिव धर्मेंद्र सिंह व आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version