अयोध्या । डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर अयोध्या में अग्निवीर सेना भर्ती रैली के अवसर पर सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन 15 नवम्बर सायं 4 बजे से प्रारम्भ होकर 6 दिसम्बर को अग्निवीर सेना भर्ती समाप्ति तक लागू रहेगा। जिसमें सहादतगंज हनुमानढी से कैण्ट एरिया में सभी प्रकार के वाहनों का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा बल्कि वे लाल कुर्ती से नियमानुसार प्रवेश करे। वाया नियावां होकर आने गन्तव्य को जायेंगे, अफीम कोठी से आने वाले वाहन जमथरा चुंगी से मीरनघाट की तरफ नहीं जायेगे। बल्कि नियावा होकर अपने गन्तव्य को जायेगे, भर्ती में आने वाले अभ्यर्थी रिकाबगंज, नियावा, मछली मण्डी, जमथरा चुंगी होते हुए मीरनघाट चौराहे पर पहुचेंगे, भर्ती में आने वाले अभ्यर्थी चौक, गुदडी बाजार धारा रोड, अफीम कोठी, होते हुए मीरनघाट चौराहे तक जायेगे, भर्ती में सम्मलित होकर जाने वाले अभ्यर्थी निर्मली कुण्ड से बसो द्वारा रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, सहादतगंज बाईपास तक जायेगे। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था अग्निवीर सेना भर्ती रैली डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर में सम्मलित होने वाले अभ्यार्थियों के वाहनों का पार्किंग स्थल गुप्तारघाट के महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल का खाली मैदान में वे अपने वाहनों को पार्क करेंगे।