अयोध्या। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा अयोध्या की 2062 करोड़ की लागत की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण वर्चुअली किया। इस दौरान अयोध्या में चार स्थानों पर समारोह का अयोजन किया गया। समारोह में प्रधानमंत्री के भाषण को लाइव सुना गया।
अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अयोध्या का अभूतपूर्व विकास किया जा रहा है। शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए रामपथ का निर्माण हो गया है। 6 रेलवे ओबर ब्रिज बन रहें है। अयोध्या सहित इसके आसपास के धार्मिक आस्था के केन्द्र का समुचित विकास किया गया है। अयोध्या को पूरे विश्व की धार्मिक राजधानी के रूप में विकसित किया गया है। अयोध्या कैंट स्टेशन पर आयोजित समारोह में महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, तिलक राम मौर्य, शैलेन्द्र कोरी मौजूद रहे।
रौजागांव स्टेशन पर आयोजित समारोह में विधायक रामचन्दर यादव ने कहा कि मोदी सरकार में जन-धन व आधार व मोबाइल ने न केवल सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों में से लीकेज को खत्म किया है बल्कि सब लाभर्थियों को उनका हक बिना कि बिचौलिए के सीधे उनके बैंक एकाउंट में पहुंच रहा है। अन्न योजना में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा दी गई है। समारोह में शिवगोविन्द पांडेय, धर्मेन्द्र सिंह, रामदीन वर्मा मौजूद रहे।
सलारपुर में आयोजित समारोह में विधायक डा. अमित सिंह चौहान के कहा सरकार की हर नीति में भारत प्रथम है। जनकल्याण कारी योजनाओं के माध्यम से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया गया है। किसान की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। महिलाओं का उत्थान हुआ है। गरीब के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। श्रमिकों को सम्मान मिला है। इस दौरान रामू प्रियदर्शी, अवधेश पांडेय बादल, इन्द्रभान सिंह उपस्थित रहे।
बिल्हरि घाट स्टेशन पर आयोजित समारोह में महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा विगत दस सालों में देश ने कई उपलब्धियों का साक्षात्कार किया है। स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ ने देश में सहभागिता का नया अध्याय शुरू किया है। कोविड प्रबंधन तथा जन-भागीदारी की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। बिल्हरि घाट पर आयोजित समारोह में जिपंअ प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, रणधीर सिंह डब्लू उपस्थित रहे। सभी स्थानों पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास
-
अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर 105.68 करोड़ की लागत से बनने वाले यूनिवर्सल कोचिंग मेटिनेंस का शिलान्यास
-
1796.35 करोड़ की लागत से 161 किमी. अयोध्या – सलारपुर – बाराबंकी रेलवे लाइन दोहरीकरण का लोकार्पण ।
-
सलारपुर रेलवे स्टेशन में 150 करोड़ की लागत से निर्मित मालगोदाम का लोकार्पण
-
बिल्हरि घाट कोल साइडिंग लागत 10 करोड का लोकार्पण व रौजागांव स्टेशन स्थित मालगोदाम 9.5 करोड़ लागत का शिलान्यास ।
-
रौजागांव स्टेशन स्थित मालगोदाम 9.5 करोड़ लागत का शिलान्यास।