जलालपुर अम्बेडकर नगर। कटका थाना क्षेत्र अंतगर्त खानपुर हुसैनाबाद बाद के जहाँगीरपुर मजरे में लगी प्राचीन काली माता की मूर्ति को मंगलवार की रात शरारती तत्वों ने तोड़ दिया। बुधवार सुबह गांव के लोगों ने खंडित मूर्ति को देखा तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होगयी और मूर्ति खंडित करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। जहाँगीरपुर में गोरखपुर एक्सप्रेस के किनारे वर्षों पुरानी काली माता की मूर्ति लगी थी।गांव के लोग यहां पूजा अर्चना करते थे।मंगलवार की रात किसी शरारती तत्व ने मूर्ति को खन्डित कर दिया।जिस का पता गांव वालों को बुधवार सुबह हुआ तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंचे एसओ कटका विवेक वर्मा ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया और नई मूर्ति स्थापित करने की कार्रवाई शुरू कर दी। मौके पर एसडीएम जलालपुर पवन जायसवाल ने भी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।