जलालपुर अंबेडकर नगर । स्थानीय तहसील प्रशासन के सौजन्य से कोतवाली परिसर में मुख्य अतिथि विधायक राकेश पांडे ने कंबल वितरित किया। बुधवार को आयोजित कोतवाली परिसर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राकेश पांडे ने कहा कि गरीबों को उनका हक मिलना चाहिए कोई भी गरीब किसी भी योजना से अछूता न रहे इसके लिए तहसील प्रशासन द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां पर जरूरतमंद को कंबल वितरण किया जा रहा है तमाम ऐसे गरीब में निसहाय परिवार जो अपने लिए गर्म कपड़े और बिस्तर नहीं खरीद सकते हैं उनके लिए कंबल वितरण कार्यक्रम वरदान साबित हो रहा है। यहां आए तमाम गरीब बुजुर्ग परिवार तहसील प्रशासन देने का काम किया है ऐसे 200 परिवारों को तहसील प्रशासन द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम सराहनीय कार्य है इस दौरान एसडीएम पवन जायसवाल तहसीलदार पद्मेश कुमार श्रीवास्तव अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार सिंह अरुण सिंह कोतवाल संतोष कुमार सिंह सहित तमाम लेखपाल मौजूद है।