अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला गंगा एक्शन प्लान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने एनजीटी के आदेशों के क्रम में त्रिलोदकी नदी के जीर्णोद्धार की प्रगति, जमथरा स्थित 33 एमएलडी एसटीपी से अनटैप्ड नालों को टैप करने की प्रक्रिया और जीडीपीएमएस पोर्टल पर समयबद्ध जानकारी अपलोड करने पर विशेष जोर दिया।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले पीएम 10 पार्टिकल्स के नियंत्रण, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के वेटलैंड्स के सुंदरीकरण तथा स्वच्छ अयोध्या मिशन के अंतर्गत हर वार्ड में पृथक्करण केंद्र व कंपोस्टिंग पिट की स्थापना की समीक्षा की।
साथ ही, सॉलिड वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, लिक्विड वेस्ट और बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन की स्थिति पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने औद्योगिक संस्थानों के सीएसआर फंड के उपयोग को एनजीटी आदेशों के अनुरूप पर्यावरणीय कार्यों में लगाने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।