अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 29 नवम्बर को मसाल जुलूस निकाला जाएगा तथा शिक्षक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जलाधिकारी को सौंपा जाएगा। उपरोक्त जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष अयोध्या अरूण कुमार सिंह ने दी है। जिला अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने बताया है कि तदर्थ शिक्षको की सेवा समाप्ति के नौ नवम्बर को जारी आदेश को तत्काल वापस लिए जाने,पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने,एनपीएस में हुए घोटाले की जांच कराकर दोषियों को दंडित किए जाने आदि की मांगों को लेकर 29 नवंबर को शाम पांच बजे अकबरपुर ब्लॉक परिसर से मसाल जुलूस निकाला जाएगा जो पटेल नगर तिराहे पर समाप्त होगा। तत्पशत जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया है की एक दिसंबर को उपरोक शिक्षक समस्याओं को लेकर विधान सभा का घेराव भी किया जाएगा । जिला मंत्री आशाराम वर्मा ने सभी सम्मनित शिक्षक साथियों से अपील की है की भारी से भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।