अयोध्या। समाजवादी पार्टी की नीतियों पर भरोसा दिखाते हुए बहुजन समाज पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन द्वारा समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे लोगों को पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में आज शामिल हो रहे लोगों के सम्मान पर कोई भी आंच नहीं आने दी जाएगी।
