अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निपुण टास्क फोर्स एवं जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला टास्क फोर्स के द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत निरीक्षण एवं ब्लॉक टास्क फोर्स द्वारा शत प्रतिशत विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर की रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय स्तर पर पहुंचे सभी प्रिंट रिच सामग्री जैसे संदर्भिका, शिक्षण योजना,बाल केंद्रित कक्षा एवं ग्रुप एक्टिविटी, होमवर्क, टीचिंग का शत-प्रतिशत उपयोग किया जाए। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत फर्शों का तयलीकरण, दिव्यांग शौचालय, बाउंड्री वाल तथा फर्नीचर को विद्यालयो संतृप्ति करण करने हेतु विद्यांजलि एलुमिनामी के सहयोग से संतृप्त कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग से संचालित परिषदीय विद्यालयों के शुद्धीकरण हेतु अपेक्षा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन स्कूलों में बच्चे पढ़ने नहीं आ रहे हैं उस स्कूल के अध्यापक द्वारा उनके गार्जियन से संपर्क करते हुए बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जाए जिससे स्कूलों में उपस्थिति का प्रतिशत बढ़े। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि राज्य की स्थापना दिवस के रूप में 24 जनवरी से 26 जनवरी की अवधि में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है।इसके अंतर्गत स्कूल के बच्चों को अध्यापक द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के बारे में, महात्मा गांधी के बारे में, डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में तथा अन्य महापुरुषों के बारे में बताया जाए।जिससे बच्चे इसके प्रति जागरूक हो। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला विकास अधिकारी विरेंद्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।